
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
पलासी- मारपीट में महिला सहित दो घायल
प्रखंड के अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गये। दोनो घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया। घायलों में श्यामपुर गांव के सरफराज व आशा देवी शामिल हैं। प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि दोनो घायलों का पीएचसी उपचार किया गया। दोनो घायल खतरे से बाहर हैं।