
*विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल आए बच्चों को किया गया पुरस्कृत*
●*अररिया:-* फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित शिशु शिक्षा सदन सह डॉ. सीवी रमन एकेडमी के वर्षगांठ पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों में अव्वल आए बच्चों को पुरस्कृत करते हुए हौसला अफजाई किया गया। जिसमें रसायन विज्ञान में प्रथम खुशी कुमारी, रोहित कुमार, ग्रेसी सिंह, नैतिक कुमार, मोहम्मद आसिफ, हिमांशु, पीयूष कुमार, दिलनसी कुमारी, माही रेजा, अनु कुमारी, सामिया प्रवीण, हृतिक कुमार, श्यामसुंदर सहित अन्य बच्चे शामिल है। विद्यालय के निदेशक सुनील गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा “यह बच्चे आने वाले भविष्य में समाज व देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।” इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गुप्ता, सहबाज खान, नंदकिशोर राय, सुरेश ठाकुर, मनोज पासवान, विनय मंडल, मोहम्मद तय्यब, मोहम्मद रिजवान, श्याम कुमार भगत, बबलू कुमार सहित अन्य लोगों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
*रिपोर्ट*:- मो० शोऐब अख्तर