
किशनगंज में भाजपा की राह हुई महामुश्किल,राजवंशी विकास समिति के सचिव मोहन सिंह ने किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन, दावा है कि राजवंशी समुदाय के साथ अन्य समुदाय का मिलेगा पूरा साथ, किशनगंज की जनता विधायक बनाकर भेजेगी बिहार विधानसभा।भाजपा के लिए किशनगंज की सीट पर बैठा महामुश्किल का गणित