Home अररिया खुले आसमान के नीचे आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

खुले आसमान के नीचे आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

0 second read
Comments Off on खुले आसमान के नीचे आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव
0
610

खुले आसमान के नीचे आरएसएस ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव.

संवाद सूत्र.,फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज के हवाई फील्ड स्थित शैक्षणिक संस्थान रानी सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में रविवार की संध्या खुले आसमान के नीचे आरएसएस द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्वयं सेवकों ने इन कार्यक्रमों के बाद भगवा ध्वज को प्रणाम कर राष्ट्र की रक्षा के लिए संकल्प लिया। मौके पर विभाग कार्यवाह मोहन पासवान ने स्वयंसेवको संबोधित करते हुए कहा कि आज समय आ गया है कि बाल स्वयंसेवकों को अभी से देश व राष्ट्रभक्ति का ज्ञान सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा स्वयंसेवकों को नैतिकता, राष्ट्रीयता व मातृप्रेम का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने शरद पूर्णिमा के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व है। इस दिन अमृत की वर्षा होती है जिसमे खुले आसमान के नीचे खीर बनाकर शीत लगने के साथ सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ होता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवको ने खीर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर विधायक विद्या सागर केशरी, जिला कार्यवाह ओमप्रकाश जी, नगर संघचालक सचिदानंद मेहता, प्रान्त बौद्धिक प्रमुख धीरेन्द्र नाथ झा, जिला संघ चालक विमल कांत ठाकुर, जिला संपर्क प्रमुख किशोर दास, शिशु मंदिर प्रधानाचार्य अवधेश श्रीवास्तव, नगर कार्यवाह आशीष कुमार, नगर प्रचार प्रमुख ललन राय, मुख्य शिक्षक अजय कुमार, मोहन दास मथुरा जी, मनोज झा, प्रवीण कुमार, प्रताप नारायण मंडल सहित बड़ी संख्या में स्वंयसेवक मौजूद थे।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…