Home अररिया अररिया:- कई कार्यकर्ता गण पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक का क्षेत्र संख्या 46 का दौरा किया

अररिया:- कई कार्यकर्ता गण पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक का क्षेत्र संख्या 46 का दौरा किया

2 second read
Comments Off on अररिया:- कई कार्यकर्ता गण पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक का क्षेत्र संख्या 46 का दौरा किया
0
503

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में लगी है,सभी पार्टियां विधानसभा के चुनाव में परचम लहराने के लिए बिहार के 243 सीटों पर उम्मीदवारों के लिए जारी करने में दम-खम से लगे हैं गौरतलब है कि आपकी अपनी अधिकार पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 उम्मीदवारों का पहला लिस्ट जारी कर दिया है आपकी अपनी अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री का भरचुवल रैली महा फ्लॉप रहा। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार महादलित का खेल खेल रहे है । जनता इस बार झांसे में आने वाली नही है ,पार्टी के द्वारा जारी उम्मीदवार का सूची इस प्रकार है ।

नरपतगंज विधानसभा 46 से साधन यादव,हसनपुर 140 से दुर्गा प्रसाद यादव, अलौली 148 से रणवीर कुमार रंजन परपता 151 से तपेश गोस्वामी, ओबरा 220 से कपिलदेव पासवान, फुलबारी 188 से बिनोद कुमार,बकरी 147 से लाल बहादुर पासवान,खगड़िया -149 से पप्पू परदेसी,पटना साहिब 184 से बिकाश कुमार,सिमरी बख्तियारपुर 76 से मंजू देवी,बिहपुर-152 से अशोक कुमार शर्मा, आदि चुनाव लड़ेंगे । मोके पर सभी कार्यकर्ता मोहजूद थे ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…