
अररिया: एसआर ब्लू टीम ने स्टार क्रिकेट क्लब को हराया
अररिया जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित 29वां जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में 12वां मैच स्टार क्रिकेट क्लब और एसआर ब्लू टीम बीच खेला गया। ठंड की वजह से मैच 25-25 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर ब्लू टीम ने 25 ओवर में नौै विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाया। बदरूजमा ने 24, अदीब रजा नाबाद ने 17 और मुंतजीर 19 रन बनाये। स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितिन कुमार ने तीन व नीरज कुमार ने दो विकेट लिया। जवाब में उतरी स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफी निराशजनक खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम 13 ओवर में 51 रन पर सिमट गयी। स्टार क्रिकेट क्लब के एकमात्र बल्लेबाज सद्दाम हुसैन ने 10 रन बनाया। एसआर ब्लू की ओर से मुंतजीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। वहीं अदनान ने भी तीन विकेट लिया। निर्णायक के रूप में शादाब आलम व सुदर्शन झा थे। स्कोरिंग का कार्य विक्की कुमार ने किया। मौके पर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, उपाध्यक्ष मनोज बढ़ेड़िया, सचिव ओमप्रकाश जयसवाल, बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, अनामी शंकर, चांद आदमी, डब्बू जी, जयप्रकाश जयसवाल, अभिषेक कुमार, त्रिलोचन त्रिलोक, अमित सेन गुप्ता आदि मौजूद थे। बताया कि सोमवार का मैच जोगबनी क्रिकेट क्लब, जोगबनी और जोकीहाट क्रिकेट क्लब जोकीहाट के बीच खेला जाएगा।
HINDUSTAAN