
फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य सड़क भद्रेस्वर पूल से 500 मीटर आगे पुलिया के पास ट्रेक्टर व 2 पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गई । घटना लगभग रविवार दिन 11 बजे की है टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेक्टर के 2 टूकडे हो गए।खाद में लादा पिकअप गड्डये में जा गिरा ।बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर का एक पहिया पंचर हो गया था और ट्रेक्टर साइड करने के दौरान यह घटना घटी । खास बात यह रही कि तीनो चालको की जान बच गई । मोके पर आई बथनाहा पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में कर घटना की जांच में जुटी है ।
संवाददाता – विनय ठाकुर