
अररिया-करोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम सीमा पर सक्रिय हो गई। जांच अधिकारी द्वारा सीमा पर आने वाले लोगों की प्राथमिक जांच शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर अररिया एसीएमओ एमपी गुप्ता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किया है। इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार से सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को दो शिफ्ट में तैनात रहेगी। अन्यों राज्यों एवं नेपाल से आने वाले ट्रक चालकों की जांच भी जांच की जा रही है। कहा कि बिहार में अभी तक कोरोना के संदिग्ध मरीज नहीं मिले हैं। बावजूद इसके बचाव को लेकर सावधानी बरती जा रही है। रिपोर्ट -विनय ठाकुर