
फारबिसगंज स्टेशन टिकट काउंटर की प्रिंटिंग मशीन रही खराब यात्रियों को हुई परेशानी।
फारबिसगंज : 15 फरवरी की शाम को जैसे ही यात्रीगण सीमांचल सुपरफास्ट का टिकट लेने के लिए अनारक्षित काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें कुछ समझ नही आ पा रहा था कि ओ क्या करें।
दरअसल जब यात्री टिकट की मांग कर रहे थे तो टिकट काउंटर के अंदर से ना कोई जवाब मिल रहा था और ना ही टिकट मिल रहा था। कई बार टिकट मांगने पर भी टिकट कर्मचारी कोई जवाब नही दे रहे थे जिससे यात्री असमंजस की स्थिति में दिखे। टिकट काउंटर के अंदर की स्थिति को देखकर ये अनुमान लगाया गया कि शायद प्रिंटिंग मशीन खराब हो गयी हो।