
रानीगंज मुख्य मार्ग पर हरिपुर दुर्गा मंदिर के अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट चालक की मौत
फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग पर हरिपुर दुर्गा मंदिर के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक ट्रक पलट जाने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक अफसर खान, पिता-असगर खान परिहारपुर,जिला-बरेली (उत्तर प्रदेश) का निवासी बताया जाता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल अवस्था में चालक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लगभग 3 बजे केले से लदे ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी 2831 को कटिहार से लेकर मृतक चालक यूपी जा रहा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित होने के कारण हाईवे के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया और चालक की मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह एवं नरेंद्र कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मृतक चालक के स्वजनों को भी घटना की जानकारी दे दिया गया है