Home अररिया अररिया में दो ट्रकों पर लदी 15 हजार 192 बोतल शराब बरामद

अररिया में दो ट्रकों पर लदी 15 हजार 192 बोतल शराब बरामद

4 second read
Comments Off on अररिया में दो ट्रकों पर लदी 15 हजार 192 बोतल शराब बरामद
0
274

अररिया में दो ट्रकों पर लदी 15 हजार 192 बोतल शराब बरामद

शासन व प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी शराब की तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप और तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इसके बाद भी इस पर लगाम नहीं लग रहा है।

सीमावर्ती प्रदेश पश्चिम बंगाल से तस्कर शराब की खेप लेकर चलते हैं और जिले के विभिन्न मार्गों सीमांचल, मिथिलांचल ही नहीं राजधानी तक पंहुचाया जाता है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को बंगाल से पटना ले जायी जा रही दो ट्रकों पर लदे शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। टीम ने अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़िया टोलप्लाजा के पास टाटा 709 ट्रक पर धान की भूसा से भरी बोरी के नीचे छिपा कर ले जाई जा रही 2640 बोतल विदेशी जब्त की है। वहीं अररिया जीरोमाइल मार्ग पर पेट्रोल पंप के आगे एक ट्रक से 399 कार्टन में बंद 12 हजार 552 बोतल शराब बरामद की। अधीक्षक उत्पाद अमृतेश कुमार की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में शराब की बरामदगी की गई। अधीक्षक उत्पाद ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़िया टोलप्लाजा के पास चेकिंग लगा कर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही टाटा 709 ट्रक डब्लूबी 19एच 7807 को रोक कर जांच की गई तो धान की भूसी के नीचे 110 कार्टून शराब की बरामदगी हुई। गिनती करने पर 2640 बोतल विदेशी शराब की बोतल था। बताया कि ट्रक चालक व शराब तस्कर पश्चिम बंगाल,उत्तर दिनाजपुर, दालकोला के आकाश महतो को गिरफ्तार किया गया। अधीक्षक उत्पाद ने बताया कि चालक ने पूछताछ में बताया कि यह शराब पटना ले जाया जा रहा था। जबकि अररिया-जीरोमाइल फोरलेन पर पेट्रोल पंप से आगे सड़क किनारे खड़ी ट्रक डब्ल्यूबी 76 ए 0576 से 399 पेटी शराब बरामद किया गया। बताया कि दोनों ट्रक पर लदे शराब पटना ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई में अधीक्षक उत्पाद अमृतेश कुमार के अलावे इंस्पेक्टर उत्पाद संजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, दिनकर कुमार, संजय पासवान, नवीन कुमार, नीरज कुमार, अमरेश पासवान, पवन कुमार, अर्जुन कुमार सहित सैफ जवान, होमगार्ड शामिल थे।

नव वर्ष को लेकर शराब तस्करों की बढ़ी सक्रियता: नये साल के जश्न को रंगीन करने में शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गई है। नए साल की आगमन पर शराब की अधिक डिमांड को देखते हुए तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र से शराब लाकर स्टॉक करने में जुट गए हैं। अवैध शराब कारोबारी अधिक कमाई के लिए उत्पाद अधिनियम के सख्त कानून को दरकिनार कर लगातार बंगाल से शराब तस्करी कर जमा कर जुटे हैं। लोगों की डिमांड के अनुसार कम कीमत से लेकर अधिक कीमत वाले ब्रांडेड शराब की तस्करी की जा रही है। ताकि सभी प्रोफाइल के लोगों को हैसियत और पसंद के अनुसार शराब उपलब्ध कराया जा सके। ऐसे शराब कारोबारियों के अवैध कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने में उत्पाद विभाग व पुलिस दिन-रात काम कर रही है लेकिन कारोबारियों का पैर थम नहीं रहा है। अररिया के रास्ते फोरलेन से रोजाना शराब ढोया जा रहा है। आंकड़ों को देखे तो सिर्फ दिसम्बर माह में पुलिस व उत्पाद विभाग ने 50 हजार बोतल से अधिक शराब की बरामदगी की है।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…