सड़क पर गाड़ी खरा कर होती है अनलोडिंग लगता है जाम
फारबिसगंज शहर में इन दिनों जाम की समस्या से हर किसी को दो-चार होना पड़ता है क्योंकि सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर अनलोडिंग होती है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है एवं राहगीरों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। यहां बताते चलें कि फारबिसगंज शहर में सुबह के 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक नो एंट्री लगी हुई है।लेकिन इन सबके बावजूद शहर में बड़े-बड़े ट्रकों का परिचालन बेरोकटोक जारी है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वही अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जाम की समस्या से निपटने के लिए कहीं बाहर व्यवसाय संघ से बातचीत की गई लेकिन जाम की समस्या से अस्थाई समाधान नहीं हो सका।



