
अररिया को सिकटी प्रखंड से जोड़ने वाली ताराबाड़ी बेंगा पथ जर्जर
प्रखंडों को जोड़ने वाली ताराबाड़ी-बेंगा पथ जर्जर हो चुका है। इस मुख्य मार्ग पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है। अररिया-कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के ताराबाड़ी चौक से एबीएम सिकटी पथ के बेंगा चौक तक लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर आवाजाही करते हैं। सिकटी प्रखंड को अररिया प्रखंड से जड़ने वाली यह मार्ग खासकर व्यवसाई वर्ग के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावे खमगड़ा, जमुआ, फुलबाड़ी जैसे बड़ी आबादी वाले गांव का भी मुख्य मार्ग है। बावजूद इसके इस मार्ग के दर्जनों जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे बने हैं। हर साल आने वाली बाढ़ के कारण यह सड़क पूरी तरह ध्वस्त होने के कगार पर है। हल्की बारिश हो जाने पर सड़क पर जलजमाव हो जाता है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। पंसस ठक्कन चौधरी, समाजसेवी नवीन आनंद, आशीष चौधरी, विभाष चौधरी आदि ने बताया कि व्यापारिक दृष्टिकोण से यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। फुलबाड़ी डायवर्शन में पुल बनने के बाद सड़क मरम्मती को ले लोगों की उम्मीद जगी थी लेकिन अबतक सड़क दुरुस्त नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है