

नरपतगंज(अररिया):गुरुवार को को नरपतगंज थाना परिसर में जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष तौहिद आलम, कार्यकारी अध्यक्ष सरताज बादशाह के नेतृत्व में नरपतगंज के नव नियुक्त थानाध्यक्ष मसूद को शाॅल व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।इस मौके पर नव नियुक्त थानाध्यक्ष हैदरी ने सभी छात्र नेताओं से बातचीत करतें हुए कहा नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत के लोगो द्वारा प्रशासनिक कार्यो में पुलीस को सहयोग देने की अपेक्षा है तथा सभी छात्र नेताओं ने एक स्वर में सहयोग देने की बात कहीं। इस
मौके पर जाप छात्र परिषद् अध्यक्ष तौहीद आलम ,उपाध्यक्ष रितेश कुमार व दीपक दिलबर, कार्यकारिणी अध्यक्ष सरताज बादशाह, प्रखंड सचिव जसीम खान, प्रखंड कोषाध्यक्ष मोहम्मद सोनू, युवा शक्ति प्रखंड उपाध्यक्ष रोमिश कुमार, फतेहपुर पंचायत अध्यक्ष वाहिद आलम, पंचायत सचिव लालबबू,प्रखंड महासचिव औरंगजेब व सोहेल रब्बान, प्रखंड प्रभारी मोहम्मद छेदी, मोहम्मद सैफ़, गब्बर कुमार, रूपेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।