
दक्षिणी रामपुर में युवा समाजसेवी संगठन की कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न
अररिया (फारबिसगंज)-: युवा समाजसेवी संगठन का रामपुर दक्षिण फारबिसगंज में कार्यकारिणी बैठक हुई ,जिसमे बिहार राज्य के अल्पसंख्यक कार्यकारिणी सदस्य शगुफ्ता परवीन पहुंची हुई थी जिसका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित एलजेपी के प्रदेश महासचिव मुमताज अंसारी राज, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हमीद तय्यबी उर्फ मंटू अंसारी, जदयू नेता इम्तियाज अंसारी, नियाज दाऊद, मिनहाज शेख, मुमताज इशहाक, एहतेशाम अंसारी, इफ्तिखार अंसारी, गुड्डू उर्फ तौसीफ, ईदा बाबू, हाफिज मुर्शिद, समीर हुसैन, अशफाक, मसूद, मुन्ना, सफतुललाह, खालिद, नाजिम अफजल, हाफिज मंजर, शमीम, रज्जाक, हमीद, हसमुद्दीन, करीम, उमर, मुस्लीम, रिजवान, नजीम एवं सैकडो ग्रामीणजन मौजूद थे।
रिपोर्टर:- मो० शोऐब अख्तर।