
बिहार के जिला अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के पत्रकार अंकित सिंह व उनके परिवार के साथ बीते 16 मई को कानून से भयमुक्त दबंग ओमप्रकाश कुंवर उर्फ टार्जन व उनके सहयोगी ने दैनिक सन्मार्ग अखबार के पत्रकार अंकित सिंह एवं उनके परिवार के साथ घर में घुस कर दुर्व्यवहार करते हुए अंकित एवं उनके परिवार व उनके घर में रखे हुए कीमती सामानों को लूट लिया था। इस मामले में अंकित ने घटना के रोज ही यानी कि बीते 16 मई को भरगामा थाना में मामला दर्ज करवाया था। लेकिन लगभग 2 महीना बीत जाने के बाद भरगामा थाना के इंस्पेक्टर श्यामसुंदर राय व भरगामा थाना प्रभारी उमेश कुमार एवं इस केस के अनुसंधानकर्ता राम अयोध्या राम ने दबंगों से मिलीभगत कर अपराधी को बड़ी आसानी से जमानत दे दिया है। ऐसे में अंकित ने भरगामा थाना एवं जिला पुलिस की ऐसी रवैया एवं कारवाई से असंतुष्ट होकर मामले की लिखित शिकायत उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से किया था। मामले का लिखित शिकायत मिलते ही उपमुख्यमंत्री ने कड़ी एक्शन लेते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे,हम मामले को देखेंगे,उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश अपने पत्रांक संख्या 1137 में दिनांक 14/06/21 को पुलिस महानिर्देशक संजीव कुमार सिंघल को देते हुए निष्पक्ष भाव से दबंगों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई करते हुए पत्रकारों को न्याय दिलाने को कहा है।