Home अररिया आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल का गम्भीर ध्यानाकर्षण हुआ है।

आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल का गम्भीर ध्यानाकर्षण हुआ है।

0 second read
Comments Off on आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल का गम्भीर ध्यानाकर्षण हुआ है।
0
340

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रदेश संख्या दो के सिरहा में फोटो लेने के क्रम में नेपाली सेना के द्वारा पत्रकार के साथ के साथ किये गए दुर्ववहार के मामले को आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल का गम्भीर ध्यानाकर्षण हुआ है।

कोविड 19 के इस संकट के समय मे आमजनमानस तक सूचना प्रवाह के लिए सबसे ज्यादा खतरा ले कार्य स्थल में है लेकिन सिरहा सदरमुकाम में लकडाउन को पालन कराने के लिये गस्ती में रहे नेपाली सेना के टोली का फोटो लेने के क्रम में पत्रकार बद्री नारायण यादव के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार प्रेस स्वतंत्रता के विरुद्ध है।घटना सम्बन्धि जानकारी पर आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल के निदेशक राजेश कुमार शर्मा, शशांक राज, नेपाल चेप्टर के अनिल वर्मा, गणेश ठाकुर, मनोज बनैता, उषा सरदार,सीमाँचल संयोजक सदस्य अशोक झा, मेराज सिद्धिकी, सुदीप भारती, राजेश कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने अग्रमोर्चा में रहे पत्रकार के साथ किये गए दुर्व्यवहार के प्रति पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषी के ऊपर कार्यवाही का मांग किया है। रिपोर्ट-विनय ठाकुर भारत नेपाल सीमा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले — इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज

किशनगंज/पटना: शुक्रवार सुबह बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भूकंप क…