Home अररिया बिहार में मिला युवक का शव, आधा शरीर पेड़ पर आधा जमीन पर – MURDER IN ARARIA

बिहार में मिला युवक का शव, आधा शरीर पेड़ पर आधा जमीन पर – MURDER IN ARARIA

6 second read
Comments Off on बिहार में मिला युवक का शव, आधा शरीर पेड़ पर आधा जमीन पर – MURDER IN ARARIA
0
21

बिहार में मिला युवक का शव, आधा शरीर पेड़ पर आधा जमीन पर – MURDER IN ARARIA

अररिया में मक्के के खेत में पेड़ पर युवक का लटका शव मिला. दोनों हाथ बंधे हुए थे. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

अररिया : बिहार के अररिया में युवक का शव बरामद हुआ है. आरएस थानान्तर्गत बुआड़ीबाद वार्ड संख्या 7 में मकई खेत के बीच में पेड़ से लटके युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी.

अररिया में युवक का शव बरामद : आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आरएस थाना की पुलिस को दी. मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के बुआड़ीडाद वार्ड संख्या 8 निवासी मोहम्मद साकिब के 20 वर्षीय पुत्र मो. राजा के रूप में हुई है. मृतक के पिता साकिब ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.

”मेरा बेटा बीते शनिवार से घर से लापता था. एक सप्ताह बाद स्थानीय लोगों ने मक्के के खेत में पेड़ से लटके शव की सूचना दी, मौके पर पहुंचने पर देखा कि बेटे का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पेड़ से लटका था. बेटे के हाथ में रस्सी बंधी थी. शव के पास मिले चप्पल और कपड़ों से मो. राजा के रूप में हुई.”- मो. साकिब, मृतक के पिता

क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव : शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी. शव का आधा हिस्सा पेड़ से लटका था और आधा हिस्सा जमीन पर पड़ा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव की स्थिति देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है.

आपसी विवाद में हत्या का शक : मृतक के पिता पड़ोसी पर ही आपसी विवाद में हत्या की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों व परिजनों ने पुलिस से गहन जांच की मांग की है. वार्ड संख्या 7 के पार्षद श्याम कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें सुबह शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने अररिया आरएस थाना पुलिस को दी.

जांच में जुटी आरएस थाना की पुलिस : अररिया आरएस थाना के अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव के पास मिले चप्पल व कपड़े से युवक की पहचान हुई. शव काफी गल चुका था, इसलिए शक्ल से उसकी पहचान हो पाना मुश्किल था. लेकिन परिजनों के द्वारा चप्पल और कपड़े से पहचान कर ली गई है. मौके पर एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य एकत्रित की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

”एक युवक शव का मिला है. युवक पिछले शनिवार से ही लापता था. शव देखने से प्रथम दृष्टया हत्या लग रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.”- रामपुकार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…