
फ़ारबिसगंज के दक्षिणी रामपुर वार्ड नम्बर07 निवासी गयासुद्दीन नोमानी पिता नजमुद्दीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कामरान निज़ामी के द्वारा गयासुद्दीन नोमानी को जिला प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया गयासुद्दीन नोमानी ने वादा किया के पूरे जिला के युवाओ को युवा एकता समाजिक संगठन में जोड़ने एवं सामाजिक स्तर पे जो भी समस्याएं होगी जैसे गरीबो के मदद शादी विवाह दहेज़ प्रतिबंध शिक्षा और समाज मे जो भी समस्याए होगी युवा एकता समाजिक संगठन के तरफ से मुहैय्या कराने का काम भी करेगा। मौके पर युवा जदयू ज़िला अध्यक्ष मेराज हसन,सदरे आलम,हाफिज मोहसिन आज़ाद, खत्ताब अंसारी,अबुतौराब,नफीस राजा, निज़ाम पप्पू, हाफिज अबसार,हाफिज ताल्हा,मो०हसन और अन्य मौजूद थे