Home मनोरंजन AskBhola : अजय देवगन ने दिए फैंस के हर सवालों के जवाब, कहा – मेरा भी टिकट बुक कर दो….

AskBhola : अजय देवगन ने दिए फैंस के हर सवालों के जवाब, कहा – मेरा भी टिकट बुक कर दो….

4 second read
Comments Off on AskBhola : अजय देवगन ने दिए फैंस के हर सवालों के जवाब, कहा – मेरा भी टिकट बुक कर दो….
0
140

Bholaa Update : अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. दर्शकों के रिएक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म द्दश्यम 2 के रिकॉर्ड भी पूरी तरह ब्रेक कर देगी. खैर, कुछ समय बाद पता चलेगा कि फिल्म कितना कलेक्शन करती है. फिल्म की रिलीज से पहले, अजय ने ट्विटर पर #AskBhola सेशन शुरू किया था, जहां उन्होंने फैंस के फिल्म से जुड़े हुए सवालों के सभी जवाब दिए. वहीं अभिनेता की एक फैन ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी. दरअसल, एक्टर के एक फैन ने महीने के अंत में अपना टिकट बुक करने के लिए कहा है.

 

आपको बता दें, 29 मार्च को यानी बीते दिन अजय देवगन ने सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर #AskBholaa सेशन शुरू किया था. इस दौरान अभिनेता ने बहुत सारे प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए हैं. जिनमें से एक शख्स ने कहा, ‘सर टिकट स्पॉन्सर करदो मंथ एंड चल रहा है.’ इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा – एक मंकी इमोजी के साथ ‘मेरा भी’. एक प्रशंसक ने यह भी पूछा कि क्या भोला अजय देवगन का अब तक का बेस्ट काम है ? जिस पर अभिनेता ने उनसे रामनवमी पर इसे देखने और अपने विचार साझा करने का आग्रह किया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…