Big B का जलवा! न्यू जर्सी में फैन ने घर के बाहर लगाया था स्टेच्यू, Google Maps ने बना दिया टूरिस्ट अट्रैक्शन
बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का स्टेच्यू न्यू जर्सी में एक घर के बाहर लगा है, जिसे अब गूगल मैप ने भी बड़ी उपाधि दे दी है। बता दें कि यहां बड़ी संख्या में बिग बी के फैंस आते हैं और इस स्टेच्यू के संग खूब फोटोज लेते हैं।
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों बिग बी फिर से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, साल 2022 में एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने न्यू जर्सी के एडिसन सिटी में अपने घर पर बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का स्टेच्यू लगाया था। वहीं, अब गूगल ने इसे टूरिस्ट अट्रैक्शन बना दिया है।
टूरिस्ट अट्रैक्शन बना बिग बी का स्टेच्यू
इस बारे में पीटीआई से बात करते हुए बिग बी के स्टेच्यू लगानी वाली फैमिली ने कहा कि अमिताभ बच्चन का स्टेच्यू लगाने की बदौलत हमारा घर सबसे मशहूर और प्यारा टूरिस्ट अट्रैक्शन बन गया है। गूगल सर्च द्वारा मान्यता प्राप्त यहां हर दिन बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में, भारतीय सुपरस्टार के फैंस इस स्थान पर आ रहे हैं। जो भी टूरिस्ट आते हैं वो तस्वीरें और सेल्फी लेते हैं, जिनमें से कई इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट करते हैं।
ग्रीटिंग कार्ड और लेटर छोड़ते हैं फैंस
उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के चाहने वाले दुनियाभर से उस स्टेच्यू को देखने आते हैं। उनका कहना है कि जो फैंस वहां उस स्टेच्यू को देखने आते हैं वो उनकी तारीफ करते हुए वहां ग्रीटिंग कार्ड और लेटर छोड़ते हैं। इस दौरान परिवार ने वहां आने वाले कुछ फैंस के वीडियो भी शेयर किए। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ लोग अपने अनुभवों के बारे में वीडियो, फोटो और ट्वीट पोस्ट करते हैं।
खुद को सम्मानित महसूस करता है परिवार
इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर यूजर्स के रिएक्शन की भी बाढ़ आ जाती है, जिसने साइट की प्रसिद्धि को और बढ़ाया है और इसे इंटरनेट पर एक ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है। परिवार का कहना है कि हम दुनिया के हर कोने से आने वाले फैंस का स्वागत करने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं।
2022 में लगाया था स्टेच्यू
बता दें कि साल 2022 में जब एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने अपने घर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की प्रतिमा लगाई थी, तब वो चर्चा में आए थे। उस वक्त उनके घर के बाहर लगभग 600 लोग इकट्ठा हुए, जिसे अक्सर लिटिल इंडिया कहा जाता है। बताते चलें कि यहां बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी लोग रहते हैं। बिग बी के स्टेच्यू को एक बड़े कांच के बक्से के अंदर रखा गया है। जब ये स्टेच्यू लगाया गया था तब भारतीय सुपरस्टार के एक फैन क्लब द्वारा इस समारोह में पटाखे फोड़े गए और डांस किया गया था।