Home मनोरंजन ‘मेरी दोस्ती का मीटर खत्म…’, Bigg Boss 19 में फराह खान के सामने बसीर ने नेहल संग तोड़ा याराना

‘मेरी दोस्ती का मीटर खत्म…’, Bigg Boss 19 में फराह खान के सामने बसीर ने नेहल संग तोड़ा याराना

7 second read
Comments Off on ‘मेरी दोस्ती का मीटर खत्म…’, Bigg Boss 19 में फराह खान के सामने बसीर ने नेहल संग तोड़ा याराना
0
1

मुंबई: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
इस हफ्ते के Weekend Ka Vaar में सलमान की जगह फराह खान होस्ट के रूप में नजर आईं।
इसी दौरान घर में बड़ा ड्रामा हुआ, जब बसीर अली ने नेहल चुडासमा के साथ अपनी दोस्ती खत्म करने का ऐलान कर दिया।


बसीर बोले- ‘दोस्ती का मीटर खत्म’

शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में फराह खान कंटेस्टेंट्स से पूछती हैं कि वे किससे अपनी दोस्ती की फाइल बंद करना चाहते हैं।
इस पर बसीर अली ने नेहल चुडासमा का नाम लिया और कहा:

“मेरी दोस्ती का मीटर अब खत्म हो गया है।”

इसके बाद उन्होंने नेहल के चेहरे पर लाल इंक लगाते हुए कहा कि अब उनकी तरफ से यह दोस्ती खत्म हो चुकी है।


पहले दिन से रही थी गहरी दोस्ती

बसीर और नेहल की दोस्ती शो के पहले दिन से ही काफी मजबूत दिख रही थी।
हाल ही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जब नेहल घायल हुई थीं, तो बसीर लगातार उनके साथ खड़े रहे।
लेकिन अब अचानक रिश्ते टूटने से बाकी घरवाले भी हैरान रह गए।


फराह खान ने दिखाई सख्ती

Weekend Ka Vaar में फराह खान ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास ली।

  • कुनिका सदानंद, बसीर अली और नेहल चुडासमा को फराह ने सख्त लहजे में फटकार लगाई।

  • बाकी घरवालों को भी फराह ने वेकअप कॉल दिया।


इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं:

  • मृदुल तिवारी

  • नतालिया जानोसजेक

  • नगमा मिराजकर

  • अवेज दरबार

अब फैंस की निगाहें आने वाले एपिसोड पर हैं, जिसमें नेहल और बसीर की दोस्ती टूटने के बाद घर में क्या नया समीकरण बनता है।


👉 Bigg Boss 19 और टीवी रियलिटी शो से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

IND vs PAK: 1 विकेट लेते ही कमाल कर देंगे बुमराह, अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका

दुबई: एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी…