
Elvish Yadav और Faisal Shaikh ने ऐसा क्या कहा? एपिसोड को मिले सीजन के सबसे ज्यादा व्यूज
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में इन दिनों काफी धमाल हो रहा है। वीकेंड का वार पर अभी हाल ही में एल्विश यादव और फैजल शेख को देखा गया, जिसमें दोनों ने खुलकर गेम और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की। इस एपिसोड में दोनों की वजह से बिग बॉस के मेकर्स को बहुत फायदा पहुंचा है। इस दौरान क्या-क्या हुआ, इस रिपोर्ट में जानिए।
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में वीकेंड का वार पर लवकेश और अदनान को सपोर्ट करने के लिए बाहर से उनके दोस्त एल्विश यादव और फैजल शेख पहुंचे। सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग के साथ एल्विश यादव और फैजल शेख जब स्टेज पर एक साथ आए तो सभी की ही निगाहें उनपर टिकी हुई थीं। जहां एल्विश यादव के यूट्यूब पर 15 मिलियन से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं वहीं फैजल शेख के इंस्टाग्राम पर करीब 33 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में इस एपिसोड में जहां एल्विश और फैजल शेख का आमना-सामना हुआ उसने काफी धमाल मचा दिया।
एल्विश-फैजल का हुआ आमना-सामना
वीकेंड का वार पर दोनों को एक साथ स्टेज पर बुलाया गया। शो के होस्ट अनिल कपूर ने पहले एल्विश यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपने क्या फेम कमाया है। इसके बाद अनिल कपूर फैजल शेख से सवाल करते हैं अदनान के बारे में, उन्होंने पूछा आपको ‘क्या लगता है अदनान गेम सही खेल रहा है या नहीं।’ इस पर मिस्टर फैजू के नाम से मशबूर फैजल कहते हैं वि सर फैजल मेरा दोस्त है तो 100 फीसदी अच्छी गेम खेल रहा है। इसके बाद एल्विश यादव थोड़ा गुस्सा हो जाते हैं, वो कहते है कि सर ऐसा नहीं है ये बिल्कुल झूठ बोल रहा है। अदनान शेख बेकार गेम खेल रहा है। एल्विश यादव कहते हैं कि सर सीजन कोई सा भी हो किस्सा हमेशा राव साहब का ही रहेगा।
एल्विश-फैजल के एपिसोड ने तोड़ा रिकॉर्ड
‘बिग बॉस तक’ की खबर के मुताबिक इस एपिसोड को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूअरशिप मिली है। एल्विश यादव और फैजल शेख के नाम पर बिग बॉस को बहुत ज्यादा फायदा मिला है। वीकेंड का वार के इस एपिसोड में पूरे सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल की है। एल्विश और फैजल का आमना-सामना लोगों को बहुत पसंद आया वहीं इन दोनों ही सोशल मीडिया स्टार्स की ह्यूज फैन फॉलोइंग है। एल्विश जहां अपने दोस्त लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे तो वहीं फैजल शेख अदनान शेख के लिए वीकेंड का वार पर गए थे। दोनों ने ही अपनी-अपनी बात रखी।
अदनान शेख को पड़ी होस्ट की डांट
वीकेंड का वार पर फैजल के दोस्त अदनान शेख को शो के होस्ट अनिल कपूर ने काफी डांट-फटकार लगाई है। अनिल ने उन्हें अब तक शो में कुछ खास इम्पैक्ट ना डालने के लिए बहुत सुनाया। अनिल ने अदनान को कहा कि वो जब से घर में गए हैं तब से अपना मकसद भूल गए हैं वो। अदनान घर में जाने से पहले लवकेश कटारिया के बारे में काफी कुछ बोल कर गए थे लेकिन घर के अंदर जाते ही वो लवकेश के साथ ही बैठने लगे, जिसकी वजह से अनिल ने तो यहां तक कह दिया कि ऐसा लगता है कि हमनें आपको शो में भेजकर गलती कर दी है।