Home मनोरंजन पिता की मौत से टूटी Pavitra Punia, फिर हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे दिल के…

पिता की मौत से टूटी Pavitra Punia, फिर हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे दिल के…

9 second read
Comments Off on पिता की मौत से टूटी Pavitra Punia, फिर हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे दिल के…
0
120

पिता की मौत से टूटी Pavitra Punia, फिर हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे दिल के…

पवित्रा पुनिया ने हाल ही में अपनी लाइफ के बुरे फेज पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने इस टाइम को झेला।

 

इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पवित्रा पुनिया अपने ब्रेकअप को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिन एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर भी देखा गया, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे पिता की मौत का दर्द और ब्रेकअप के बाद उनका क्या हाल हुआ। इस बारे में पवित्रा ने खुलकर बात की और अपना दर्द रखा। आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा?

 

लाइफ ने दिया बड़ा झटका

रिपोर्ट्स की मानें तो बीते अगस्त से पवित्रा की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक्ट्रेस अपनी लाइफ में काफी कुछ झेल चुकी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पिता को खोया था, जिसके सिर से पिता का साया उठता है उसे ही पता होता है कि उस पर क्या बीत रही है। जब पवित्रा इस दर्द को झेल रही थी तो उसी दौरान उनके और एजाज के ब्रेकअप की खबरें भी आने लगी थीं।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के आज से शुरू होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में राम मंदिर समेत दो प्रस्ताव पेश (seemanchallive.com)

 

पवित्रा ने रफ पैच पर की बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में इस रफ पैच पर बात करते हुए पवित्रा ने कहा कि जब मैंने मेरे पिता को खोया तो वो मेरी लाइफ का सबसे बुरा फेज था। मैं पूरा दिन बेड के एक किनारे पर बैठकर बिता देती थी। मैं बेड के जिस किनारे पर बैठी रहती थी, वहां पर एक बड़ा गड्ढा हो गया था, जिसे देखकर कोई भी ये कहेगा कि वहां कितना वजन रखा था तो ऐसा हो गया।

 

कोई भी मेंटल सपोर्ट नहीं था- पवित्रा 

पवित्रा ने आगे कहा कि मैं बस वहां बैठी रहती थी बिना किसी सपोर्ट के, उस टाइम मेरे पास कोई भी मेंटल सपोर्ट नहीं था और वही टाइम था जब मैं अपने ब्रेकअप से भी जूझ रही थी। जब पापा को खोया तब ब्रेकअप हुआ, मेरे पापा एक खूबसूरत इंसान थे। मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा थे मेरे पापा और मेरे दिल के बेहद करीब भी थे।

 

मैं नहीं जानती थी कि मैं क्या करूं

एक्ट्रेस ने बताया कि वो टाइम ऐसा था जब मैं कुछ खा नहीं रही थी। बस सो रही थी और मैं नहीं जानती थी कि मैं क्या करूं, नहींं पता था कि आगे क्या करना है और आगे क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि पापा हर टाइम मेरे माइंड में रहते थे। मैं किसी भी टाइम बिना वजह रोने लगती थी, वो टाइम मेरे लिए किसी मेंटल ट्रॉमा से कम नहीं था और अगर सच कहूं तो मैं उस टाइम डिप्रेशन के पीक पर थी। मुझे नहीं समझ आ रहा था कि क्या करना है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

फाइनेंस बैंक के दफ्तर में लगी भीषण आग, लोगों को निकाला गया बाहर, बमुश्किल बची जान – FIRE BROKE OUT IN BANK OFFICE

फाइनेंस बैंक के दफ्तर में लगी भीषण आग, लोगों को निकाला गया बाहर, बमुश्किल बची जान – …