Home मनोरंजन Met Gala 2025: Kiara Advani की ड्रेस का होने वाले बच्चे से कैसा कनेक्शन? डिजाइन का गहरा है मतलब

Met Gala 2025: Kiara Advani की ड्रेस का होने वाले बच्चे से कैसा कनेक्शन? डिजाइन का गहरा है मतलब

4 second read
Comments Off on Met Gala 2025: Kiara Advani की ड्रेस का होने वाले बच्चे से कैसा कनेक्शन? डिजाइन का गहरा है मतलब
0
1

Met Gala 2025: Kiara Advani की ड्रेस का होने वाले बच्चे से कैसा कनेक्शन? डिजाइन का गहरा है मतलब

कियारा आडवाणी का मेट गाला लुक टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। आपने इस ड्रेस पर दो दिल और एक चेन नोटिस की होगी, इसका एक खास मतलब है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का मेट गाला 2025 में डेब्यू हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में प्रेग्नेंट कियारा ने चार चांद लगा दिए। मॉम टू बी कियारा का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। एक्ट्रेस के फेस पर जो प्रेग्नेंसी ग्लो दिख रहा है, वो उन्हें बाकी स्टार्स से ज्यादा खूबसूरत दिखा रहा है। ऊपर से कियारा आडवाणी की ड्रेस में कुछ ऐसी बात है कि आप उससे नजरें नहीं हटा पाएंगे। अब इस ड्रेस का उनके होने वाले बच्चे से खास कनेक्शन सामने आया है।

कियारा ने मेट गाला में पहना गौरव गुप्ता का आउटफिट

आपको बता दें, कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में मशहूर इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता के कस्टम कॉउचर आउटफिट को कैरी किया। जब ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन कलर की इस खूबसूरत ड्रेस का गहरा मतलब आपको समझ आएगा, तो आपको ये और भी अच्छी लगने लगेगी। कियारा आडवाणी के लुक को अब उनके डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिस्क्राइब किया है। उन्होंने कियारा आडवाणी का लुक शेयर करते हुए खास डिटेल्स दी हैं।

कियारा आडवाणी की ड्रेस का क्या है मतलब?

गौरव गुप्ता ने लिखा, ‘कियारा आडवाणी के इस मेट गाला आउटफिट का टाइटल ‘ब्रेवहार्ट्स’ है। चुनौती, विरासत और नई शुरुआत के लिए एक ट्रिब्यूट। ब्रेवहार्ट्स ब्लैक डैंडी की भावना पर बनाया गया है- जिन्होंने मानदंडों को चुनौती दी और ग्रेस, ताकत और व्यक्तित्व के साथ संस्कृति को नया आकार दिया। प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के इस लुक का गहरा मतलब है। ये दर्शाता है कि कैसे पहचान विरासत में मिलती है और पीढ़ियों के जरिए उसकी पुनर्कल्पना की जाती है। एक सोने की नक्काशीदार ब्रेस्टप्लेट है, जिसमें दो दिल हैं- मां और बच्चा, जो एक गर्भनाल से जुड़े हुए हैं।’

 

कियारा आडवाणी की ड्रेस का बेबी से कनेक्शन रिवील

यानी कियारा की ड्रेस पर जो दिल बने हैं, उनमें से एक दिल उनका है और दूसरा छोटा दिल उनके होने वाले बच्चे का है। साथ ही ये दोनों दिल गर्भनाल से जुड़े हुए हैं। यानी कियारा आडवाणी का मेट गाला डेब्यू बेहद सोच समझकर किया गया है। एक्ट्रेस की ड्रेस के पीछे एक बड़ी और गहरी सोच है। वहीं, फैंस भी कियारा के लुक से इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस इवेंट में आसानी से लाइमलाइट चुरा ली है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

SBI में 18000 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल

SBI में 18000 पदों पर होगी भर्ती, जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल स्टेट बैंक ऑफ इ…