
पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो Rise And Fall को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इस शो को बिज़नेस मैन अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं और इसमें कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं। शो में अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी, नूरिन शा, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित और अरबाज पटेल भी हिस्सा ले रहे हैं।
हाल ही में शो से पहला एलिमिनेशन हुआ, जिसमें नूरिन बाहर हो गईं। इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि पावर स्टार पवन सिंह शो को बीच में छोड़ सकते हैं।
पवन सिंह का बयान
शो के एक एपिसोड के दौरान पवन सिंह ने गुस्से और झुंझलाहट भरे अंदाज में कहा —
“मुझे आज़ाद करो यहां से, हो गया।”
उन्होंने यह भी कहा कि दिखावे के चक्कर में लोग कुछ भी कर रहे हैं। इस बयान से बाकी कंटेस्टेंट्स भी चौंक गए और दर्शकों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या पवन वाकई शो छोड़ सकते हैं। हालांकि, फिलहाल वह शो में बने हुए हैं।
कब और कहां देख सकते हैं शो
Rise And Fall रोजाना दोपहर 12 बजे MX Player पर फ्री में देखा जा सकता है। वहीं रात 10:30 बजे यह Sony Entertainment Television चैनल पर प्रसारित होता है। शो में दो टीम होती हैं — वर्कर्स और रूलर्स। पवन सिंह रूलर्स टीम का हिस्सा हैं।