बाप सुपरस्टार फिर भी किया फैक्ट्री में काम; किस्मत से बना एक्टर, आज 350 करोड़ की संपत्ति का मालिक
South Superstar Who Worked in Cloth Factory: साउथ के इस सुपरस्टार को आज तमिल इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में गिना जाता है, उनकी नेट वर्थ आज बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को भी टक्कर देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये अभिनेता कभी भी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहता था। वो कुछ और करना चाहता था। साउथ के सुपरस्टार का असली नाम भी कुछ और है। चलिए आपको बताते हैं क्या है एक्टर का असली नाम और उसकी नेट वर्थ कितनी है।
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक एक्टर्स का नाम बदलने का फंडा काफी आम है। अक्सर या तो खुद के इंट्यूशन पर या फिर किसी और के सुझाव पर एक्टर्स अपना नाम बदल लेते हैं। वो स्क्रीन पर एक नए नाम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ही एक साउथ का सुपरस्टार है जिसने कभी 736 रुपये में नौकरी की लेकिन आज वो करीब 350 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है। इस अभिनेता को ‘आता माझी सटकली’ एक्टर के तौर पर भी जाना जाता है। इस अभिनेता के बारे में ऐसा कहा जाता है कि ये हर डायरेक्टर का फेवरेट है।
एक फेमस डायरेक्टर के कहने पर एक्टर ने अपना नाम बदला। ये वो एक्टर है जिसने कभी कपड़े की फैक्ट्री में काम किया। पैसे के नाम पर जिसे सिर्फ इतने पैसे मिलते थे कि वो दो वक्त की रोटी खा लेता था। बिजनेसमैन बनने की चाह लेकर चल रहे इस अभिनेता को किस्मत एक्टिंग की दुनिया में ले आई। फिर देखते ही देखते ये ना ही सिर्फ ऑडियंस का बल्कि फिल्ममेकर्स का भी फेवरेट बन गया। जी हां वो कोई और नहीं साउथ सुपरस्टार सूर्या है।
अभिनय की दुनिया में नहीं आना चाहते थे सूर्या
अभिनेता शिवकुमार के बेटे सूर्या ने हाल ही में अपना 49वां जन्मदिन मनाया है। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में फेमस अभिनेताओं में से एक सूर्या ने ‘सोरारई पोटरु’ से लेकर ‘सिंघम’ जैसी कई दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्या शुरू में अभिनय को अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे?