KBC की क्लिप शेयर कर ट्रोल हुईं स्वरा, यूजर्स बोले- ‘हमें तो आज मालूम हुआ तुम एक्ट्रेस हो’
अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को इस सीजन का तीसरा करोड़पति मिल चुका है। बिहार के रहने वाले गौतम झा ने बहुत अच्छे से गेम खेला। गौतम झा से स्वरा भास्कर की फिल्म से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। जिसको स्वरा ने अफने ट्विटर पर शेयर किया।
Swara Bhasker✔@ReallySwara
OMG! I heard that living legend #AmitabhBachchan just read out a question & said my name in the process. Dying a little bit with joy! #Today #AmitabhBachchanSaidMyName #KaunBanegaCrorepati Big thanks 2 the writers of the show & congrats to the participant @SonyTV send me a clip