
10 सितंबर 2019 को विभिन्न BSEB Bihar STET, ESIC, SGGU, OICL, NABARD एवं अन्य में निकाली गई भर्ती के इस अवसर को युवा हाथ से न जाने दें और अपने सपनों को साकार करने के लिए बिना विलम्ब किए तत्काल आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु युवाओं के लिए आज है उत्तम अवसर. विभिन्न BSEB Bihar STET, ESIC, SGGU, OICL, NABARD एवं अन्य में निकाली गई 37500+ नौकरियों के लिए युवा आज ही आवेदन करके अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. विभिन्न डेवलपमेंट असिस्टेंट, टीचर, सीनियर रेजिडेंट, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सीनियर ऑफिसर एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए 37500+ बम्पर वेकेंसियों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. युवाओं को इन पदों के लिए आवेदन करने का अति उत्तम अवसर.
शनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट / डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी), ग्रुप-बी पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट भर्ती की अंतिम तिथि 02 अक्टूबर 2019 है.