Home रोजगार भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती: 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती: 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

8 second read
Comments Off on भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भर्ती: 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
0
556

योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 04 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 327 साइंटिस्ट / इंजीनियर के पर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 04 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

• Online आवेदन आरंभ होने की तिथि: 15 अक्टूबर 2019
• ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 4 नवंबर 2019
• परीक्षा की तिथि: 12 जनवरी 2020

पदों का विवरण

• साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 131 पद
• साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (मेकेनिकल) – 135 पद
• साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) – 58 पद
• साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) Autonomous Body – 3 पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में न्यूनतम 65% अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा: 35 वर्ष (Reserve श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट)

वेतनमान

चयनित और नियुक्त Candidates को सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (रु. 56, 100/- प्रतिमाह) के अनुसार मूल-वेतन दिया जाएगा. साथ ही, विभिन्न प्रकार के Applicable भत्ते, जैसे डियरनेस एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस और ट्रांसपोर्ट एलाउंस, भी दिये जाएंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और Interview में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के आयोजन की तिथि 20 January 2020 प्रस्तावित है. लिखित परीक्षा देश भर के 12 विभिन्न शहरों – Ahmadabad, बेगलूरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और तिरूवनन्तपुरम में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को Merit के आधार पर इंटरव्यू के आमंत्रित किया जाएगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In रोजगार
Comments are closed.

Check Also

मानवता शर्मसार! मुंह में ठूंसा नमक फिर नमक से भरे बैग में बंदकर बच्ची को कूड़े की ढेर में फेंका – NEWBORN WRAPPED IN SALT

मानवता शर्मसार! मुंह में ठूंसा नमक फिर नमक से भरे बैग में बंदकर बच्ची को कूड़े की ढेर में …