
Senior Resident Vacancy In Bihar 2022 | बिहार सीनियर रेजिडेंट वैकेंसी, 1511 पदों पर भर्ती
Senior Resident Vacancy In Bihar 2022 बिहार BCECEB बोर्ड ने हाल ही में बिहार सीनियर रेजिडेंट & टयूटर (1511 पदों) पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है सीनियर रेजिडेंट & टयूटर बिहार भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जो कि विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं वे अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पूर्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Bihar Senior Resident Vacancy Online Form सबमिट कर दें | तथा इसके साथ साथ अगर आपने Bihar Senior Resident Recruitment Form Apply Online कर दिया है | और आप आवेदन पत्र को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते हैं| तो आपको इसकी जानकारी भी यहां पर मिल जाएगी. |”
आवेदन शुल्क : सीनियर रेजिडेंट बिहार वैकेंसी 2022 के लिए जो अभ्यर्थी Bihar Senior Resident Recruitment ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी BCECEB Board द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बेंकिंग तथा ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं | तथा Bihar Senior Resident Application Fees का भुगतान करने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांत पढ़ लें |
बिहार सीनियर रेजिडेंट के लिए शेक्षिक योग्यता क्या है?
बिहार सीनियर रेजिडेंट के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का विवरण नीचे दिया गया हैं | शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन पढें |
- शेक्षिक योग्यता : सीनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के 40ः पद बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों से भरा जायेगा एवं 40ः पद राज्य के चिकित्सा महाद्यिलयों से स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम ;रेजिडेन्सी स्कीम के अन्तर्गतद्ध पूरा किये चिकित्सकों से भरा जायेगा तथा शेष 20ः पद वैसे चिकित्सकों से भरा जायेगा जिन्होंने राज्य के बाहर के मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर डिग्री ;रेजिडेन्सी स्कीमद्ध प्राप्त किया हो। सिनियर रेजिडेन्ट / ट्यूटर के पदों के ल्एि न्यून्तम शैक्षणिक योग्यता विषय-विशेष में स्नातकोत्तर उपाध् िहोगी। सुयोग्य उम्मीदवारों की कमी होने की स्थिति में ही न्यूनतम शैक्षणिक योग्यत डिप्लोमा होगी, जिसके लिए उन्हें भी विषय-विशेष में स्नातकोत्तर उपाध् िके समरूप 10 अंक देय होगा। परन्तु मेधसूची में उनका स्थान स्नातकोत्तर उपाध् िप्राप्त अभ्यर्थियों से नीचे होगा |