Home कटिहार खजुराहो की प्रतिकृति पर जयमाता दी पूजा समिति का पंडाल

खजुराहो की प्रतिकृति पर जयमाता दी पूजा समिति का पंडाल

0 second read
Comments Off on खजुराहो की प्रतिकृति पर जयमाता दी पूजा समिति का पंडाल
0
354

खजुराहो की प्रतिकृति पर जयमाता दी पूजा समिति का पंडाल

कटिहार। शहर के कालीबाड़ी स्थित जयमाता दी पूजा समिति द्वारा दुर्गापूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। बंगाल के कारीगरों द्वारा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खुजराहो की कलाकृति की प्रतिकृति पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। प्लाई से बनाए जा रहे पंडाल को आकर्षक रूप देने के लिए कारीगर रात दिन काम कर रहे हैं। 500 प्लाई सीट से इस पंडाल का निर्माण किया जाएगा। पंडाल निर्माण पर पांच लाख की लागत आएगी। पूजा समिति के अध्यक्ष तिलक झा ने बताया कि हर वर्ष बंगाल के पंडित द्वारा यहां विधि विधान के साथ पूजा कराया जाता है। समिति के सचिव रवि राज ने बताया कि सुरक्षा मानकों के अनुरूप पंडाल में लाइटिग की व्यवस्था की जाएगी। चिटू सिंह, राजू ठाकुर, दीपक अग्रवाल, प्रीतम पोद्दार, प्रमोद झा, शुभंकर राय, सोमू पाठक, अमित गुप्ता, हर्ष कुमार, मयंक, सूरज बेगारिया सहित कई सदस्य पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं।

स्रोत- दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…