टेम्पो-बाइक की मिड़ंत में तीन की मौत
मंगलवार की देर शाम एन-31 पर बाइक और टेम्पो की सीधी टक्कर में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। जिसमें एक बाइक चालक और ऑटो सवार बालक की मौत इलाज के क्रम में हो गई।
घटना के बाद दुर्घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए कोढ़ा पीएचसी पहुंचे आक्र ोशित लोगों ने समुचित इलाज नहीं करने को लेकर कोढ़ा पीएचसी में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। आक्रोशित लोगों ने करीब दो घंटे तक बवाल काटा। कड़ी मशक्कत के बाद कोढ़ा पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करने में सफल रहे। वहीं तोड़फोड़ के दौरान घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों को छोड़कर अस्पताल छोड़कर भागना पड़ा। भीड़ नियंत्रित होने के काफी देर बाद डॉक्टर पीएचसी में वापस आये तब जाकर घायलों का इलाज किया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि फुलवड़िया से तेज रफ्तार से बाइक पर तीन युवक सवार होकर गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे। इसी बीच बासगढ़ा चौक के समीप बाइक अनियंत्रित होकर टेम्पो से सीधे टक्करा गयी। इससे एक बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जिसकी पहचान मिर्जापुर निवासी 24 वर्षीय रुपेश महलदार के रूप में हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसकी पहचान अमित कुमार महलदार के रूप में हुई। उसे कोढ़ा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस हादसा में जख्मी हुए टेम्पो पर सवार 12 वर्षीय शिशिया गांव के अविनाश कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसकी मौत बुधवार को इलाज के क्रम में हो गई। कोढ़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान