तीन शिक्षको के वेतन पर लगी रोक
अपने ही विद्यालय के पठन पाठन कार्य को जानबूझकर एक पखवाड़े से प्रभावित करने एवं बच्चों के भविष्य के साथ किए गए खिलवाड़ को लेकर डीईओ ने नया प्राथमिक विद्यालय चिलमारा के एचएम मो. अब्दुल कलाम, शिक्षक फहीमुद्दीन अहमद एवं शिक्षा सेवक मो. रकीब के वेतन भुगतान पर अगस्त 2019 से रोक लगा दी है।
शिक्षकों पर आरोप है कि भूमिहीन होने के कारण विद्यालय को शिफ्ट कर मध्य विद्यालय हफलागंज में लाया गया था और एक माह तक सभी कुछ सुचारू रूप से चला। अचानक 27 अगस्त को विद्यालय के शिक्षक फहीमुद्दीन अहमद, शिक्षा सेवक मो. रकीब, ग्रामीण मो. मुबारक, मो. सगीर एवं प्रधानाध्यापक के मौन सहयोग से विद्यालय के सारे सामान रजिस्टर एवं फर्नीचर को लेकर पूर्व के विद्यालय में लेकर चले गए । इसके बाद से विद्यालय का पठन पाठन ठप हो गया। इीईओ के द्वारा पूरे मामले की जांच की और उपरोक्त शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा डीईओ से की। जिसके बाद डीईओ ने प्रधानाध्यापक को न सिर्फ 24 घंटे के अंदर विद्यालय के सारे सामान को नए शिफ्ट वाले जगह पर लाने के लिए आदेश दिया है बल्कि तीनों शिक्षकों के वेतन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
स्रोत-हिन्दुस्तान