पहली पूजा कल, 58 जगहों पर बनीं पंडाल
जिला मुख्यालय में दुर्गापूजा की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। 29 सितम्बर को होनेवाले कलश स्थापन में श्रद्धालु जुट गये हैं। शहर के विभिन्न जगहों पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है।
नगर, सहायक एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 58 जगहों पर पूजा पंडालों का निर्माण कर मेला का आयोजन किया जायेगा। दुर्गापूजा के अवसर पर नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान के अलावा पानी टंकी चौक, डहेरिया स्थित एलडब्ल्यूसी क्लब द्वारा ,ड्राइवर टोला स्थित संग्राम संघ, मिरचाईबाड़ी सार्वजनिक दुर्गामंदिर, बनिया टोला,गामी टोला, लड़कनिया टोला, बरमसिया, ललियाही, दिग्घी, तिनगछिया, मनिया वर्मा कॉलोनी, हवाईअड्डा, गोशाला, ओटीपाड़ा, साहेबपाड़ा, लंगड़ा बगान, न्यू कॉलोनी, छिटाबाडी ,तेजा टोला, बीएमपी पंचदेव मंदिर समेत करीब 58 जगहों पर पूजा आयोजित कर मेला का आयोजन किया जाता है। 40 जगहों पर अलग अलग दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती की जायेगी। इसके लिए करीब दो सौ से अधिक पुलिस बल को तैनात किया जायेगा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडालों मेंे सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे। पूजा समिति के अध्यक्ष और सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। शहर के बड़ी दुर्गास्थान, हरिशंकर नायक सर्वमंगला दुर्गामंदिर में भी पूजा अर्चना के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। जहां आयोजन समिति द्वारा अपने स्तर से भी कार्यकर्ता को श्रद्धालु नर नारियों के सहयोग के लिए तैनात किया जाता है।
स्रोत-हिन्दुस्तान