
प्रेमी व प्रेमिका को बारसोई पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटिहार सोमवार को बारसोई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजेदोगाज के सोमा कुमारी एवं उनके प्रेमी विश्वजीत प्रमाणिक को सात दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया । मालूम हो कि कांड संख्या 236 / 19 बारसोई थाना में उनके पति के द्वारा प्राथमिक दर्ज की गई थी जिसके बाद बारसोई पुलिस दोनों की खोजबीन के लिए लगे हुए थे । सोमवार सुबह ही लाल रंग के गाड़ी से बारसोई की ओर आ रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर चौक के पास इन दोनों को गिरफ्तार की गई है । मजे की बात यह है कि प्रेमी के और एक शादी हुई थी जिसे दो संतान है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षिका के पति के द्वारा बारसोई थाना में आवेदन दी गई थी । जिसको लेकर जगह जगह पर छापेमारी की जा रही थी । सोमवार को सुबह ही प्रेमी एवं प्रेमिका की गिरफ्तारी हुई है अगली कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद ही की जाएगी ।पहली पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है
स्रोत-हिन्दुस्तान