बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त को भीड़ ने पीटा
आये दिन कहीं न कहीं किसी न किसी गांव में बच्चा चोर के नाम पर ग्रामीणों की भीड़तंत्र का कोई न कोई विक्षिप्त शिकार होते रहता है।
सोमवार को दिन के लगभग दो बजे थाना क्षेत्र के चपरघट झौआ मुख्य पथ पर कचौरा पुल के समीप एक विक्षिप्त की विचित्र हरकत पर ग्रामीण बच्चा चोर का हल्ला करने लगे। सैकड़ों ग्रामीणों ने 22 वर्षीय युवक को घेर कर पिटाई शुरू कर दी। कोई बचाने में लगा था तो कोई पीटने में। ग्रामीणों में किसी ने घटना की सूचना कदवा पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर पुलिस आनन फानन में पहुंचकर किसी प्रकार युवक की जान बचाई। पुलिस युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज ले गयी जहां उसका इलाज करा कर थाना लाया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में युवक ने अपना नाम विकास कुमार थाना हाटपुर, प्रखंड हाटपुर जिला वर्द्धमान बंगाल बताया। प्रभारी थानाध्यक्ष शिव प्रसन्न सिंह ने बताया कि युवक की स्थिति सामान्य है।
स्रोत-हिन्दुस्तान