Home कटिहार बच्चा चोरी में महिला को पीटा

बच्चा चोरी में महिला को पीटा

1 second read
Comments Off on बच्चा चोरी में महिला को पीटा
0
273

बच्चा चोरी में महिला को पीटा

जिले में बच्चा चोरी के अफवाह की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक माह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 6 बच्चा चोरी के अफवाहों की घटना हो चुकी है।

संयोग अच्छा रहा है कि अफवाहों का शिकार भीड़ तंत्र द्वारा संबंधित महिला व पुरुष को मारपीट कर जान लेने से पहले ही पुलिस पहुंच कर उसकी जान बचाने में सफल रही है। नहीं तो अब तक भीड़ तंत्र के सफल होने से लोगों की जान जाने से कोई नहीं रोक सकता था। अफवाह के मामले में पुलिस का कार्य की सभी कोई सराहना कर रहे हैं। जनप्रतिनिधयों में रामलखन साह, पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद साह आदि ने एसपी से बच्चा चोरी का अफवाह फैलाने वाले गिरोह का पता लगाकर उसपर अंकुश लगाने की मांग की है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी के अफवाह की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए थाना स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक जितने भी अफवाह की घटनाएं घटी है। उसमें मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाएं व पुरूष ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग आखिर कहां से और किसके द्वारा गांवों में भेजकर बच्चा चोरी का अफवाह फैलाया जा रहा है। सभी थानाध्यक्षों को इस मामले में अलर्ट कर दिया गया है। अफ वाह फैलाने वालों की पहचान उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…