![](https://www.seemanchallive.com/wp-content/uploads/2019/09/बच्चा-चोरी-में-महिला-को-पीटा.jpg)
बच्चा चोरी में महिला को पीटा
जिले में बच्चा चोरी के अफवाह की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक माह में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 6 बच्चा चोरी के अफवाहों की घटना हो चुकी है।
संयोग अच्छा रहा है कि अफवाहों का शिकार भीड़ तंत्र द्वारा संबंधित महिला व पुरुष को मारपीट कर जान लेने से पहले ही पुलिस पहुंच कर उसकी जान बचाने में सफल रही है। नहीं तो अब तक भीड़ तंत्र के सफल होने से लोगों की जान जाने से कोई नहीं रोक सकता था। अफवाह के मामले में पुलिस का कार्य की सभी कोई सराहना कर रहे हैं। जनप्रतिनिधयों में रामलखन साह, पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद साह आदि ने एसपी से बच्चा चोरी का अफवाह फैलाने वाले गिरोह का पता लगाकर उसपर अंकुश लगाने की मांग की है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी के अफवाह की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए थाना स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक जितने भी अफवाह की घटनाएं घटी है। उसमें मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाएं व पुरूष ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोग आखिर कहां से और किसके द्वारा गांवों में भेजकर बच्चा चोरी का अफवाह फैलाया जा रहा है। सभी थानाध्यक्षों को इस मामले में अलर्ट कर दिया गया है। अफ वाह फैलाने वालों की पहचान उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान