रेल विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान
कटिहार। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंडल रेल प्रबंधक ने घर घर जाकर रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि कालोनियों व रेलवे आवास के आसपास स्वच्छ रखें व स्वस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने कई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जमकर खिंचाई की । कई अवैध निर्माण का भी मुआयना किया! और कई दिशा निर्देश भी निर्गत किए साथ ही एक सप्ताह का मौका दिया । डीआरएम ने कहा कि रेलवे कालोनियों को साफ सुथरा रखें अन्यथा संबंधित विभाग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन के आस पास के अलावा छोटा हॉस्पिटल मोहल्ला ,इमरजेंसी कॉलोनी, न्यू कॉलोनी एवं रेलवे अस्पताल का दौरा किया । इस दौरान कई कर्मचारियों ने रेलवे क्वार्टर में काम नहीं होने की भी शिकायत मंडल रेल प्रबंधक से की। मंडल रेल प्रबंधक श्री वर्मा ने इस संदर्भ में इंजीनियरिंग विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्गत किया।