लूट के 3.40 लाख के साथ बदमाश धराया
लूटपाट के घटना के महज 10 मिनट बाद पुलिस ने लूटी गई 3.40 लाख रुपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
लूटी गई शत प्रतिशत राशि को बरामद करने के साथ-साथ एक बदमाश को भी देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तिनगछिया के गुड्डू साह के रूप में हुई है। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कंाफ्रेंस कर सफलता की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम पूर्णिया स्थित कैनरा बैंक के ग्रुप लोन के तीन लाख चालीस हजार रुपये बैग में रखकर नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला से कलेक्शन कर प्रह्लाद कुमार तथा राजेश कुमार बाइक से भगवान चौक के रास्ते से पूर्णिया जा रहा था। इस बीच मोंगरा रेलवे फाटक के पास ही पीछे से एक अपाची बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से दोनों युवकों के पास आया और बाइक रोकने के लिए कहा। बाइक नहीं रोकने पर एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर दोनों पर तान दिया। जिसे देखते ही पूर्णिया जा रहे युवकों का बाइक अंसतुलित हो गया। इससे पहले की अपनी बाइक को वह संतुलित कर पाते। बदमाशों ने उसके पास से रुपये से भरा बैग को छीन लिया। इस क्रम में दोनों युवकों ने विरोध भी किया। दोनों के बीच हाथपाई भी हुई। इस बीच बदमाश भी बाइक से नीचे गिर गया। इसी क्षण पहले गश्ती दल पहुंचा। जिसे देखकर दो बदमाश बाइक से भागने में सफल रहा।
स्रोत-हिन्दुस्तान