अस्पताल में दलालों से मरीज परेशान
जिले में रोगियों के हैकर्स से रोगियों और उनके परिजन काफी परेशान है।सब कुछ जानते हुए भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कुछ भी नहीं करती है। यही कारण है कि हैकर्स के चंगुल में चपेट में आकर रोगी की जान जाता रहता है।
रविवार को कुर्सेला के देवीपुर निवासी गुलाम रसुल के चार वर्षीय पुत्र शाहवाज की जान एक हैकर्स के चक्कर में आने से हो गई। विभागीय स्तर पर कई बार इस प्रकार की शिकायत पहुंचे है लेकिन ठोस पहल नहीं होने के कारण रोगियों को बहला फुसलाकर सरकारी मानक को ताक पर रखकर चल रहे कुछ निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर रोगियों को हैक कर पहुंचाते रहते हैं। ग्रामीण इलाकों से इलाज को पहुंचे रोगियों के परिजन उन लोगों के बहकावे में आ जाते हैं। राजद के प्रदेश युवा सचिव आशु पांडेय ने बताया कि कुछ निजी अस्पतालों के डॉक्टर और सरकारी अस्पताल दोनों जगहों के रोगियों को दलाल परेशान करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में रात के समय ऑन कॉल डॉक्टर के नहीं रहने से कुछ स्वास्थ्यकर्मी और बाहर के लोग मनमानी करते हैं।
HINDUSTAAN