
प्रतिनिधि, कोढ़ा/बरारी:
जिले की बरारी थाना पुलिस ने अपराध पर बड़ी नकेल कसते हुए 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव (पिता-रामदेव यादव, निवासी-झिकटिया, थाना बरारी) को गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी की तलाश पुलिस कर रही थी।
कोढ़ा एसडीपीओ सदर टू रंजन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 09 जनवरी 2025 की शाम करीब 4:30 बजे बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक स्थित किराना दुकान के सामने फोटो यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर धनंजय यादव (निवासी काढ़ागोला घाट) को गोली मार दी थी। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
पीड़ित की पत्नी नविता देवी के आवेदन पर बरारी थाना कांड संख्या-10/2025 दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 109/3(5) BNS और 27 आर्म्स एक्ट लगाया गया।
आपराधिक इतिहास
एसडीपीओ ने बताया कि फोटो यादव पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं –
-
बरारी थाना कांड संख्या-10/2004, भादवि
-
बरारी थाना कांड संख्या-11/2004, भादवि
-
बरारी थाना कांड संख्या-12/2004, भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
-
बरारी थाना कांड संख्या-100/2006, भादवि
-
बरारी थाना कांड संख्या-10/2025, BNS एवं 25 (1-बी) ए/आर्म्स एक्ट
अपराधिक पृष्ठभूमि और लगातार फरार रहने की वजह से उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ रंजन सिंह ने कहा –
“इनामी अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और शांति-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”