30 सितंबर तक होगा वोटरों का सत्यापन
शनिवार को उच्च विद्यालय बारसोई हाई स्कूल में बीएलओ की बैठक की गई। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने उपस्थित बीएलओ को जानकारी देते हुए कहा कि शतप्रति वोटरों का सत्यापन 30 सितम्बर तक कर लेनी है।
अगर कोई भी बीएलओ 30 सितम्बर तक इस कार्य को पूर्ण नहीं करेंगे वैसे बीएलओ नपे जायेंगे। श्री मंडल ने कहा कि सभी वोटरों का सत्यापन के उपरांत ऑनलाइन के माध्यम से इसकी जांच की जाएगी। ताकि कोई भी त्रुटि नहीं रहे। उन्होंने कहा कि लगभग 25 बीएलओ बैठक में भाग नहीं लिए हैं। वैसे बीएलओ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक ने बताया कि बारसोई प्रखंड में कुल 226 बीएलओ है तथा बलरामपुर से 101 बीएलओ हैं। श्री हक ने कहा कि सभी बीएलओ ईमानदारी से अपना कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण करें। इस अवसर पर अनुमंडलीय आपूर्ति पदाधिकारी सत्यनारायण महतो, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार एवं बारसोई, बलरामपुर के बीएलओ उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान