49 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
कटिहार | जीआरपी ने विशेष ट्रेन जांच के क्रम में मंगलवार को अवध असम एक्सप्रेस 15909 से 49 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। इसके साथ ही अवैध रूप से ले जा रहे शराब तस्कर सीबू बर्मन को भी गिरफ्तार किया। जीआरपी रेल थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या-पांच पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस के जनरल कोच में 750 मिली लीटर का 49 बोतल बरामद किया। उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि रेल पुलिस के द्वारा छापेमारी कर किसी भी प्रकार के शराब की पूर्ति करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। नशा मुक्त को लेकर हमेशा ही जीआरपी सतर्क रहती है।
BHASKAR