बरारी (कटिहार): बरारी नगर पंचायत के पुराना रेलवे ढाला के पास मलिक परिवार के घर में गुरुवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक लीक हो गया
जिससे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
खाना बना रही गृहिणी किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 10 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। लोग अपने घरों को सुरक्षित करने में जुट गए। कई युवाओं ने सूझबूझ दिखाते हुए मिथिलेश मलिक और लाली मलिक के घर के बगल की दीवार तोड़कर आग को फैलने से रोका।
स्थानीय लोग और बरारी थाना की मिनी अग्निशमन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मलिक परिवार की टैंकर लारी से पानी का छिड़काव कर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में 50 हजार रुपये नकद, एक बकरी और करीब डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी मोहन यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर नुकसान का आकलन किया। वार्ड पार्षद राधिका देवी और प्रतिनिधि अजय भारती ने तत्काल पॉलीथिन शीट व आपदा सहायता देने की मांग की, जिसके बाद सीओ ने पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराई और आश्वासन दिया कि आपदा सहायता राशि भी दी जाएगी।
मुख्य पार्षद बबीता कश्यप और एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।



