
कटिहार सदर अस्पताल में 100 बेड वाले भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सदर विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तार किशोर प्रसाद ने बताया कि 14 सितंबर तक इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखा जाएगा। 22 करोड़ ₹67 लाख रुपए की लागत से कटिहार सदर अस्पताल के परिसर में एक सौ बेड के नए अस्पताल भवन का निर्माण होगा। इसके तहत परिसर विकास अप्रोच रोड मेडिकल तथा नॉन मेडिकल फर्नीचर तथा मेडिकल गैस प्लांट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आधुनिक सुविधा से युक्त अस्पताल के निर्माण से कटिहार वासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगा।