Home कटिहार कटिहार में मेडिकल छात्र पर हमले के बाद बवाल, पूर्णिया मार्ग किया जाम; तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

कटिहार में मेडिकल छात्र पर हमले के बाद बवाल, पूर्णिया मार्ग किया जाम; तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

4 second read
Comments Off on कटिहार में मेडिकल छात्र पर हमले के बाद बवाल, पूर्णिया मार्ग किया जाम; तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
0
17
09 10 2024 katihar 23812483

कटिहार में मेडिकल छात्र पर हमले के बाद बवाल, पूर्णिया मार्ग किया जाम; तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

बिहार के कटिहार में मेडिकल के छात्र पर चाकू से हमले के बाद जमकर बवाल मचा। घटना से खफा छात्रों ने पूर्णिया मार्ग पर जाम लगा प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों को समझा कर जाम खुलवाया और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

संवाद सूत्र, जागरण, कटिहार। बिहार के कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्र (इंटर्न) डॉ. मोहित सिंह पर मंगलवार को कुछ युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना के बाद जमकर बवाल हुआ। कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।

 

डॉ. मोहित सिंह ने बताया कि शाम छह बजे के करीब वे साथियों के साथ आईपीजी माल में चाय-नाश्ता करने गए थे। वहां, पहले से ही छह युवक मौजूद थे। सभी ने रूमाल से चेहरा ढक रखा था और हथियारों से लैस थे। इन युवकों ने अचानक से उन पर हमला बोल दिया।

हमलावरों ने कही गोली मारने की बात

हमलावरों में कॉलेज के नर्सिंग का छात्र मु. चांद भी शामिल था। बचाव के क्रम मेरे हाथ से उसके चेहरे पर बंधा रूमाल हट गया। हमले के दौरान अन्य पांच युवक थे जो उन्हें गोली मारने की बात कह रहे थे, लेकिन स्थानीय दुकानदारों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सभी फरार हो गए और उनकी जान बच पाई।

बाहरी युवकों से हुआ था झगड़ा

मोहित सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व बाहरी युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं, गले पर चाकू का वार लगने से डॉ. मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र सड़क पर उतर आए। उन्होंने दो घंटे तक कटिहार-पूर्णिया मार्ग को जाम कर दिया।

जल्द गिरफ्त में होंगे हमलावार

प्रदर्शन देख तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार और एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया। सदर एसडीपीओ ने कहा कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …