
जिले की तीन प्रखंडों में 104 अभ्यर्थियों ने भरे पर्चे
जिले के तीन प्रखंडों में रविवार को भी पैक्स चुनाव के लिए नामांकन कार्य किया गया। दूसरे दिन सबसे अधिक भीड़ मनिहारी प्रखंड में अभ्यर्थियों की रही।
रविवार को पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर पूरे दिन प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रखंड मुख्यालय से बस स्टैंड आंबेडकर चौक तक समर्थकों की तार लग गयी थी। समर्थक अपने अपने उम्मीदववार की जीत का दावा आज से ही करना शुरू कर दिया। अलग अलग पंचायतोंं से बारह पैक्स अध्यक्ष सहित कुल सताईस प्रत्याशियों ने दूसरे दिन उपनिर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करनेवाले में मनोहरपुर पंचायत से मो. शमशेर आलम, फतेहनगर से कामेश्वर यादव, मो. मोजीबुर्रहमान, बाघमारा से महादेव पंडित, अरुण कुमार सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष रामरुप सिंह, बघार से विनोद यादव, कुमारीपुर से अवधेश कुमार सिंह, बौलिया से निर्मल कुमार राय, दिलीप यादव, नारायणपुर से साजिद अली तथा अब्दूल गफूर ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान एआरओ सह बीएीओ राजेश कुमार, बीपीआरओ प्रीतम जायसवाल सांख्यिकी पदाधिकारी मिथलेश वर्मा तथा कर्मी प्रकाश कुमार, कृष्ण मुरारी, मणिकांत आदि लोग मौजूद थे। तीसरे चरण के लिए मनसाही में 44 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन पत्र दाखिल: मनसाही। मनसाही में पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर दूसरे दिन प्रत्याशियों की भीड़ से प्रखंड मुख्यालय में गहमागहमी का माहौल रहा। मनसाही में तीसरे चरण में होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर रविवार को कुल 44 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बारह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। जिसमें दस पुरुष और दो महिला शामिल है। जबकि सदस्य पद के लिए कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। जिसमें 17 पुरुष एवं पन्द्रह महिलाएं शामिल है। पैक्स चुनाव को राजनीतिक रंग में ढालने को लेकर कई दिग्गजों ने भी अपने अपने समर्थकों के साथ रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें सुभाष सिंह, गणेश सिंह, नीतेश कुमार यादव युवा प्रत्याशी शामिल है। रविवार को अध्यक्ष पद के लिएमोहनपुर से चार कुरेठा से तीन जबकि मरंगी, भेड़मारा, चितौड़िया, फुलहारा एवं साहेबनगर पंचायत से एक एक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। मनसाही में अब कुल 79 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरने के लिए एनआर का रसीद कटवाया है। जिसमें चौदह अध्यक्ष पद एवं 65 सदस्य पद के लिए एनआर कटवाये हैं। मनसाही में सोमवार को नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और नाम वापसी के दिन सभी प्रत्याशियों को सिंबल भी वितरित किया जायेगा। मनसाही में तेरह दिसम्बर को चुनाव है जिसको लेकर प्रत्याशी एक दूसरे को पटकनी देने के लिए उतारु हैं।
Source- Hindustan