ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी कला का किया प्रदर्शन
सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण सालमारी में दुर्गा पूजा के मौके पर लगे मेले के मौके पर भजन संध्या का कार्यक्रम गुरुवार की देर शाम किया गया। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों ने भिन्न भिन्न प्रकार की झांकियां, एक से एक बढ़कर प्रस्तुति से पूरा क्षेत्र गुंजा माइन हो उठा। ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों की प्रतिभा देखकर मंदिर कमेटी के द्वारा प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाने के उद्देश्य पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कमेटी के सचिव चमक लाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाने के उद्देश्य से यहां कार्यक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरालाल शर्मा के द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। वही इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अशोक सरावगी, सचिव चमक लाल सिंह, कोषाध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, पूर्व एमएलसी मोहनलाल अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, विजय सरावगी, ललित बूबना सहित अन्य मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में अपना सराहनीय योगदान दिया। वही ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन ने क्षेत्र में विधि व्यवस्था की कमान लगातार थामे रहने से क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। दसहरा शांतिपूर्ण संपन्न होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।



