
कटिहार जिले में 56 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
कटिहार जिले में 56 नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव भले ही जिले के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बेखबर है। बावजूद कोरोना संक्रमितो की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि जारी है। सोमवार को विभिन्न माध्यम से की गई लोगों की कोरोना जांच में नए 56 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।नए संक्रमित लोगों के साथ अब कोविड-19 के पॉजिटिव की कुल संख्या 7902 पहुंच गई है। कोरोना को लेकर सरकार लॉकडाउन को हटाकर अनलॉक पांच जारी किया है। कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की नियमों में छूट नहीं दी गई है।दिनभर सैकड़ों लोग बिना किसी परेशानी के आवागमन कर रहे हैं। इस और ना तो जिला प्रशासन का ध्यान है और ना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई उचित कदम उठाया गया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए रिपोर्ट में कोविड-19 के 25 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया है। इसके साथ rt-pcr जांच में अब तक जिले के 5542 लोगों का रिपोर्ट संक्रमित मिल चुका है।